आम आदमी पार्टी का बढ़ रहा कुनबा, कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल

 केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

नई दिल्ली :

केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज कांग्रेस नेता संजय गहलोत, भरत भूषण, राजेश कुमार, मोहित प्राचा और विकास उज्जैनवाल के साथ अन्य सैंकड़ों साथियों को टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी से आज़ादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें : Alert: भूलकर भी न करें ये गलती, कट जाएगा 15 हजार रुपए का चालान


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजेंद्र नगर विधानसभा से दिल्ली नगर निगम के पूर्व कांग्रेस पार्षद एडवोकेट संजय गहलोत, कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट भरत भूषण, कांग्रेस नेता राजेश कुमार, मोहित और विकास उज्जैनवाल अपने सैंकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत है.



आपको बता दें कि एडवोकेट संजय गहलोत कांग्रेस से निगम पार्षद रह चुके हैं. चुनाव के दौरान इंद्रपुरी वॉर्ड के उम्मीदवार रहे हैं. लॉ सेंटर के 2 बार अध्यक्ष रह चुके हैं. युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख दलित नेता भी रहे हैं. वहीं एडवोकेट भरत भूषण युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं. करोलबाग के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा राजेश कुमार जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे हैं. वाल्मीकि समाज इंद्रपुरी के अध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही इनके अन्य कांग्रेस साथी लालजी ठाकुर, गोपाल परैवा, प्रेम खुराना और सुनील कुमार ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

Comments

Popular posts from this blog

Farmers Garden CBD Gummies – Shocking News Revealed?

Via Keto Gummies Dragons Den UK: Side Effects Or Negative Impact Of Consuming Natures Boost Tinnitus Gummies

condor cbd gummies amazon Reviews, Side Effects, Benefits & Ingredients