'Prithviraj' का पहला गाना 'Hari Har' हुआ रिलीज, 'vivacious' अंदाज में दिखे अक्षय कुमार

 बॉलीवुड एक्शन हीरो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है।




बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) इन दिनों में सुर्खियों में है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे देख एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो में अक्षय बिल्कुल नए अवतार में नजर आए। ट्रेलर के बाद मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'हरि हर'(Hari Har) रिलीज किया है, जिसमें एक्टर का नया अवतार देखने को मिला।


देखिए पृथ्वीराज का पहला गाना 'हरि हर'


अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का पहले गाने 'हरि हर' के वीडियो में देख सकते हैं कि इस महान शासक की गौरव गाथा दिखाई गई है। गाने को आदर्श शिंदे ने आवाज दी है जबकि संगीत शंकर अहसान लॉय का है। वहीं गाने के बोल वरुण ग्रोवर के हैं। आदर्श शिंदे के अलावा कई अन्य गायकों ने इस गाने में अपनी आवाज की है। इस दौरान दर्शकों को एक सच्चे सम्राट की शक्ति और पृथ्वीराज चौहान का जादू देखने को मिला। खास बात यह कि इसमें अक्षय कुमार एनर्जी के साथ एक नए अवतार में नजर आए।गाना रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का एक पोस्टर अपलोड किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''वीरता और शौर्य की गाथा। हरि हर गीत में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शक्ति का अनुभव करें। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 3 जून को अपने नजदीकी थिएटर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं''। इसे देख फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं, जिन्हें फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।


फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जिन्हें टेलीविजन महाकाव्य "चाणक्य" (1991) और 2003 में अमृता प्रीतम के उपन्यास "पिंजर" के फिल्म रूपांतरण के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद भी हैं, और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की यह पहली स्क्रीन है, जो संयोगिता की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

Nurexin Reviews- Shocking Scam Report Reveals Must Read Before Buying

WONDER LEAF CBD OIL Reviews - Trick ALERT? IS IT 100 percent CLINICALLY Demonstrated?

Via Keto Gummies Dragons Den UK: Side Effects Or Negative Impact Of Consuming Natures Boost Tinnitus Gummies